नई दिल्ली:-
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 के घायल होने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि सभी 6 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाला वाहन ट्रक था। हादसा निसारिया मस्जिद के पास 70 फूटा रोड पर हुआ है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं चौथे की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान न्यू सीमापुरी के रहने वाले 52 साल के करीम, 25 साल के छोटे खान, 38 साल के शाह आलम, साहिबाबाद के रहने वाले 45 साल के राहुल शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में साहिबाबाद के रहने वाले 16 साल के मनीष और दिल्ली के ताहिर पुर के 30 साल के प्रदीप शामिल हैं। इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।