उदिता त्यागी बोलीं- मोदी की तरफ उम्मीद से देख रहे सनातनी, वे अपनी सेना भेजें
गाजियाबाद।
गाजियाबाद की बीजेपी नेत्री डॉक्टर उदिता त्यागी ने बांग्लादेश के दो टुकड़े करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करके अपनी सेना बांग्लादेश भेजें और उसके दो टुकड़े करके हिंदुओं के लिए अलग देश बनाएं। ऐसा करने से ही वहां रहने वाले हिन्दू भाई-बहनों की रक्षा संभव है। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर से गुरुवार को जारी वीडियो बयान में डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा- ‘बांग्लादेश में आज हिन्दू भाई-बहनों पर भयंकर अत्याचार हो रहे हैं। पूरी दुनिया इस त्राहिमाम को देख रही है। जिहादियों ने हिन्दू भाई-बहनों को मार दिया। उनके प्रतिष्ठान जला दिए। वर्ष 1971 के बाद इतनी बड़ी विभीषिका आज आई है। अब समय आ गया है कि 1971 में जैसे तत्कालीन पीएम ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, वैसे ही आज बांग्लादेश के दो टुकड़े हो जाने चाहिए।’ डॉक्टर उदिता त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा- ‘मोदी जी आप इंटरफेयर कर दीजिए। बांग्लादेश के दो टुकड़े कर दीजिए। पूरी दुनिया के सनातनी आपको उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। क्योंकि मोदी ने सनातन को नई पहचान दी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो बांग्लादेश से हिन्दुओं का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। ऐसे में भारत को अपनी सेना भेजकर बांग्लादेश के दो टुकड़े करना जरूरी हो गया है।’