प्रमोद कृष्णम बोले-विपक्ष पाकिस्तान के एजेंट की तरह बोल रहा
गाजियाबाद।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गाजियाबाद में गुरुवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-आज जो विपक्ष है, वो नरेंद्र मोदी का विपक्ष नहीं, बल्कि भारत का विपक्ष है। ये भारत के खिलाफ है। विपक्ष को ये भी बताना चाहिए कि ये हालात पैदा कौन कर रहा है? बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हो रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी और पूरे विपक्ष को ये भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा- ‘पूरी दुनिया आज आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद के खिलाफ है। लेकिन भारत के अंदर विपक्ष के नेता एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं को मारा जा रहा है। कहां गया आपका सैयूलरिज्म? नरेंद्र मोदी से नफरत करो भई। देश और हिंदुओं से क्यों नफरत करते हो?’ प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा- ‘सारे लोग पाकिस्तान के एजेंट की तरह बात करते हैं। शर्म आनी चाहिए। पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर आज तक विपक्ष में तमाम बड़े-बड़े काबिल और देशभक्त नेता रहे हैं। लेकिन अफसोस, आज जो विपक्ष है, वो नरेंद्र मोदी का विपक्ष नहीं हे। ये भारत के खिलाफ है।’ मणिशंकर अय्यर ने समाचार एजेंसी से एक इंटरव्यू में कहा था- भारत की आर्थिक वृद्धि के बावजूद बेरोजगारी और असमानता जैसे मुद्दे बढ़े हैं, जिससे बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है। बांग्लादेश के लोकतंत्र में खामियां सामने आई हैं, जैसा कि उनके चुनावों में स्पष्ट है, जहां निष्पक्षता की चिंताओं के कारण विपक्षी दलों ने भाग लेने से परहेज किया। हालांकि भारत अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचा है, क्योंकि विपक्षी दल अभी भी चुनावों में भाग ले रहे हैं।