HIGHLIGHTS
भाजपा,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक एवं एन.जी.ओ.हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने किया,निःशुल्क विशाल दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित।
:- लगभग 200 से अधिक बच्चों का किया गया निःशुल्क चेकअप
आगरा :- शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था एन.जी.ओ (NGO) हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं भाजपा ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक सुमन सुराना ने कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन वजीरपुर,आगरा में किया।
कैम्प का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं NGO के एग्जीक्यूटिव मेंबर (Executive Members) एवं वॉलिंटियर्स (Volunteers) द्वारा किया गया।
सुमन सुराना ने बताया
भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक एवं एन.जी.ओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 से भी ज्यादा बच्चों का फ्री चेकअप करवाया। दंत रोगों से संबंधित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
- डॉ. हरवीर सिंह चौहान (DENTIST), डॉ. नूतन गहलोत (DENTIST) ने अपनी नि:शुल्क सेवाओं में प्रमुख भूमिका अदा की।
शिविर में डाक्टर्स एवं NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, Axcucative Members,एवं NGO के Volunteers रोहित, सुमित, गरिमा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।