जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया का सबसे बड़ा व दुनिया का चौथा सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

जेवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखी। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े जनसमूह को संबोधित किया।भारत माता की जय के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि पूजन की बधाई दी इस मौके पर आम आदमी को बेहद खास तरीके से उन्होंने एयरपोर्ट से जोड़ा। उन्होंने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लोकल कनेक्शन दिया।किसानों उद्योगपतियों कलाकारों और आम आदमी को बताया कि उन्हें इस बड़ी परियोजना में क्या मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर चालू होने से पहले यह मेगा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का मेगा शो था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। यह उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का काम करेगा।

विपक्ष राजनीति दलों पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखने के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य की पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से यूपी की छवि नकारात्मक बनाकर रखी गई।

आगे अपने भाषण में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को स्वर्णपुरी रखा है। इन लोगों की सोच अपना स्वार्थ और अपने परिवार के विकास पर ही ध्यान दिया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम की भावना पर काम करती है। हमारी प्राथमिकता राजनीति नहीं बल्कि देश के बुनियादी ढांचे का विकास ही हमारी प्राथमिकता है

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस और समाजवादी की ओर इशारा करते हुए कहा हमारे देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्वार्थ को हमेशा ऊपर रखा है। उन्होंने हमेशा परिवारवाद की राजनीति की है। मगर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास इसी में विश्वास रखती है और यही हमारा मंत्र है। उत्तर प्रदेश और देश के लोग गवाह है कि भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन दोस्त लगाने का कठिन पड़ाव पार किया है।

अटकने कल लटकने और भटकने के दिन अब गए : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अफसरशाही की कार्य नीति में बड़ा बदलाव किया है।इसी ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा “भारत के उज्जवल भविष्य की जिम्मेवारी तय करनी होगी” हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परियोजनाएं अटकेया भटके नहीं। हमारी कोशिश है कि परियोजनाओं का काम तय समय पर पूरा किया जाए। अगर किसी कारण से परियोजनाओं में देरी देरी होती है तो इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान किया है। पहले किसानों की जमीन को लेकर भी गड़बड़ी होती रही है।परियोजनाओं में देरी का एक बहुत बड़ा कारण यह भी होता था कि अनेकों परियोजनाओं में जिसके लिए किसानों से जमीन तो ली गई लेकिन फिर भी सालों साल जमीन बेकार पड़ी रही और कोई परियोजना शुरू नहीं होती थी। हम ने सुनिश्चित किया कि प्रशासन किसानों से समय पर पूरी पूरी पारदर्शिता के साथ भूमि खरीदें। और किसान हित में आ रही सभी अड़चनों को दूर करें। तब जाकर आज 30,000 करोड़ रुपए की जेवर एयरपोर्ट पर योजना का भूमि पूजन संभव हो पाया है

समाजवादी सरकार और पूर्व सरकारों को ठहराया दोषी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में पूर्व की अखिलेश यादव सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने खुले मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जो सरकार थी उन्होंने तो बाकायदा चिट्ठी लिखकर तब कि केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस परियोजना को बंद कर दिया जाए लेकिन आज डबल इंजन की सरकार की ताकत से हम जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास करने में सक्षम रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की भी सराहना की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का सपना देखा था। उसके बाद यह एयरपोर्ट अनेकों वर्षों तक दिल्ली और लखनऊ में जो सरकार रही उनकी खींचातानी में उलझा रहा

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को अंधकार में रखा। उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए गए। मगर और उत्तर प्रदेश राष्ट्र में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भी छाप छोड़ रहा है। आजादी के 70 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वह मिलना शुरू हुआ है जिसका वह हमेशा से हकदार रहा है। केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार की कोशिशों से उत्तर प्रदेश को अच्छी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है।अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी तैयार होने जा रहा है

आइए जाने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास महत्वपूर्ण परियोजनाएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, एपैरल पार्क शामिल है। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अलीगढ़ नोड भी इस क्षेत्र के निकट है। दादरी में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स हब तथा बोडाकी में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा। आज उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट पहले से ही संचालित हैं। अभी बीते दिनों प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में एक इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। अयोध्या में एक इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रदेश सरकार ने एयर कनेक्टिविटी के कार्यों को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। उड़ान योजना के चलते आज उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2017 में प्रदेश के एयरपोर्ट केवल 25 स्थानों से जुड़े हुए थे, जिनकी संख्या आज 80 से अधिक हो चुकी है। प्रदेश सरकार 11 नये एयरपोर्ट को विकसित करने का काम कर रही है। इनमें सोनभद्र, चित्रकूट, ललितपुर, आजमगढ़, श्रावस्ती, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत किया है। विशेष तौर पर नेपाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को 4 लेन से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एस0पी0 सिंह बघेल, संजीव बालियान, जनरल वी0के0सिंह, अशोक कटारिया, श्रीकांत शर्मा, जयप्रताप सिंह, धर्मसिंह सैनी, चैधरी भूपेन्द्र सिंह, चैधरी लक्ष्मी नारायण, जी0एस0 धर्मेश, धर्मवीर प्रजापति, सांसद सतीश गौतम, राजवीर सिंह राजू, राजवीर दिलेर, कान्ता कर्दम, डाॅ भोला सिंह, सुरेन्द्र नागर, पूर्व सांसद एवं मंत्री डाॅ महेश शर्मा, विधायक बिमला शोलंकी, अनीता लौधी, विजेन्द्र, देवेन्द्र लौधी, पंकज, तेजपाल नागर, संजय शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, आर0पी0सिंह सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने में मंडल आयुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण डॉ अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ऋतु महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी सुहास एल वाई,राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी तथा उनके टीम के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

One thought on “जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया का सबसे बड़ा व दुनिया का चौथा सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *