Delhi government will attack air pollution from October 1: 1 अक्टूबर से दिल्ली सरकार करेगी वायु प्रदूषण पर वार

15 सूत्रीय योजना तैयार

नई दिल्ली:-   दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। अब सर्दियों की दस्तक से ही सरकार स्मोग के प्रति अलर्ट रहने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने 15 सूत्रीय कार्य योजना तैयार की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अनुसार यह योजना एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले प्रदूषक, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम, ग्रीन दिल्ली एप्लीकेशन, प्रदूषण हॉटस्पॉट वास्तविक समय विभाजन अध्ययन, स्मॉग टॉवर, ई-कचरा पार्क, वृक्षारोपण, ईको-फार्मिंग, जनभागीदारी, पटाखों और पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।राय ने कहा कि 5 सितंबर को इस बाबत संबंधित 33 विभागों के साथ सभी कार्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उनके सुझावों और सिफारिशों को शीतकालीन कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को बैठक में संशोधित  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 39 प्रतिशत वायु प्रदूषण स्थानीय स्तर पर पैदा होता है जबकि शेष प्रदूषण पड़ोसी राज्यों से आता है।