Preparations for demolition of twin tower completed, traffic police issued advisory : ट्विन टावर को गिराने की तैयारी पूरी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


कई मार्ग सुबह सात से स्थिति सामान्य होने तक बंद रहेंगे, कुछ मार्गों को डायवर्ट किया


नोएडा:- भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा ट्विन टॉवर के मिट्टी में मिलने का समय करीब आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्टर.93ए स्थित सुपरटेक के 29 और 32 मंजिल के दोनों टॉवर को गिराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफि क पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है। प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को सुबह सात बजे से स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है। कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है।
        नोएडा.ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस.वे पर यातायात डायवर्जन दोपहर 2.45 बजे से लागू होगा। इसके तहत नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस.वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस.वे की ओर जाने वाले यातायात को फि ल्म सिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर.60, सेक्टर.71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस.वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा.ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस.वे व सर्विस रोड को फ रीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सेक्टर.82 कट के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा। यह यातायात गेझा तिराहा, फेस.2 होकर गंतव्य की ओर जाएगा। ग्रेटर नोएडा से नोएडा, दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस.2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा। यमुना एक्सप्रेस.वे, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस.वे के ऊपर जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेस.2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा। यमुना एक्सप्रेस.वे, ग्रेटर नोएडा से नोएडाए दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा.ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस.वे व सर्विस रोड सेक्टर.132 के सामने पूर्ण बंद किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर.132 के अंदर से होकर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा। एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर जाएगा। एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रामिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा। सेक्टर.105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर.93 चौक से सेक्टर की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर.105 व सेक्टर.108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। हाजीपुर, सेक्टर.105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर.83, एनएसईजेड फेस.2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 105 व 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। सेक्टर.82, श्रमिक कुंज से फ रीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर.132 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर.108 यू.टर्न से सेक्टर.108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। सेक्टर.132 की ओर से आकर फ रीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर.82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर.128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा। सभी डायवर्ट बिंदुओं से इमरजेंसी वाहनों एंबुलेंस आदि को सकुशल पास कराया जाएगा। यातायात असुविधा पैदा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।
ट्रैफि क पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक ये मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे
एटीएस तिराहा से गेझा फलए सब्जी मंडी तिराहे तक।
एल्डिको चौक से सेक्टर.108 की ओर डबल मार्ग व सर्विल रोड।
श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर.132 की ओर फ रीदाबाद फ्लाई ओवर।
श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर.92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग।
सेक्टर.128 से श्रमिक कुंज चौक तक फ रीदाबाद फ्लाई ओवर।