desk report :- मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में परिवार को जिस बेटी का कन्यादान करना था उस बेटी का पिंडदान करना पड़ा | पिंडदान करने जैसे कड़वे फैसले के पीछे वजह यह थी कि युवती ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया था, जिससे परिजन नाराज हो गए और नर्मदा के तट गौरी घाट पर युवती के माता, पिता और भाई ने न केवल पिंडदान किया बल्कि मृत्यु भोज भी दिया | परिजनों ने युवती का शोक संदेश भी प्रिंट करवाया था | जिसमें उसे कुपुत्री बताकर नरकगामी आत्मा को शांति प्रदान करने की अपील की।