पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

नोएडा :- पिछले एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक शराब पीकर खुले में गाड़ी की छत पर डांस कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि सभी लोग चौकी के सामने डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग नशे की हालत में दो गाड़ियों की छत पर बिना रोक-टोक डांस कर रहे हैं वीडियो सामने आ गई जब पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर पर सवाल खड़े हुए तो पुलिस एक्शन में आई और वीडियो में डांस कर रहा है 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही वीडियो में दिखाइए दे रही दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से संज्ञान में आया मामला

यह मामला पुलिस की संज्ञान में तब आया जब नोएडा व ग्रेटर नोएडा के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगी जिसमें कुछ युवक नशे की हालत में चौकी के सामने गाड़ी छत पर डांस कर रहे थे। नशे में धुत लोगों को इतना भी नहीं होश था कि वह चौकी के ठीक सामने यह सब हुडदंग मचा रहे हैं। यह पूरा मामला सोरखा चौकी का है।

पुलिस कमिश्नरेट मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर 5 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अजीत निवासी गाजियाबाद, अमृत राज निवासी नई दिल्ली, मयंक निवासी नोएडा, सुनील ओझा निवासी नोएडा और गुरुदत्त निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *