नोएडा। थाना से फेस- 2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गांव इलाहाबाद निवासी रविंद्र चौहान उम्र 60 वर्ष पुत्र भगवती सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।