प्रेम में अंधे जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की दर्दनाक मौत।

✍️ योगेश राणा

:- दो दिन से लापता थे दोनों, नोएडा के धुममानिकपुर बाइपास पर बेहोशी की हालत में मिले, इलाज के दौरान गई जान

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

नोएडा में प्रेम प्रसंग के चलते जीजा-साली द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दो दिनों से अपने-अपने घरों से लापता थे। सोमवार को धुममानिकपुर बाइपास पर सड़क किनारे दोनों को बेहोशी की हालत में पड़े देख राहगीरों ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश युवक ने भी एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।


पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोनों की पहचान मेरठ निवासी के रूप में हुई है और दोनों आपस में जीजा-साली के रिश्ते में थे। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।