पुलिस बोली-रिस्पॉन्स करते ही होगी ठगी, जारी एडवाइजरी; पोर्नोग्राफी से जुड़े आ रहे पत्र
नोएडा।
नोएडा साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे है। अब पोर्नोग्राफी के जरिए लोगों को लिंक, एसएमएस, ई मेल भेजकर उनके साथ ठगी की जा रही है। इस तरह के मामले अब साइबर सेल में आ रहे है। इसको लेकर नोएडा साइबर सेल ने नोएडा वासियों के लिए एडवाइजरी की है। इस एडवाइजरी में बताया गया कि यदि इस तरह का मैसेज या कॉल आए तो उस पर कोई रिस्पॉन्स नहीं करे। साइबर क्राइम एसीपी विवेक कुमार रंजन ने कहा कि कुछ माह से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा विभिन्न जांच एजेंसी जैसे सीबीआई, आईबी व साइबर क्राइम इंडिया आदि की फर्जी मोहर लगाकर व अटेस्ट करके सर्टिफइड कॉपी बताकर लोगों को ई-मेल करके उन पर आरोप लगाया जाता है कि आपके द्वारा इंटरनेट पर साइट पोर्नो ग्राफी देखी गयी है। जिस पर आपके विरूद्ध आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में यदि आपको कोई ई-मेल प्राप्त होती है। तो घबराए नहीं बल्कि तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी जाये। इस प्रकार के मैसेज, लिंक से सावधान रह। बाकायदा उन्होंने एक फॉर्मेट जारी किया । जिससे लोग जागरूक बने। जिसमें साफ दिख रहा है कि कई पुलिस अधिकारियों के फर्जी साइन और स्टांप लेटर पर है। यही नहीं अंत में गोपनीय पत्र की मुहर तक लगी है। इस तरह के पत्र से सावधान रहे। उन्होंने बताया कि ये मैसेज बल्क में भेजे जा रहे है। जिसमें फर्जी सर्टिफाइड कापी लगाई जा रही है। लैटर में साफ लिखा होता है आपने इंटरनेट पर पोर्नो ग्राफी देखी है। जिसे आईटी डिपार्टमेंट में ट्रैक किया है आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ऐसे मेल से सावधान रहे।