नोएडा।
नोएडा में छात्र-छात्राओं ने आपस में जमकर मारपीट की। इसका वीडियो सामने आया है। सभी एक कोचिंग सेंटर के बताए जा रहे हैं। क्लासरूम में करीब 15 छात्र-छात्राओं के बीच यह मारपीट हुई है। छात्र-छात्राएं एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करते दिखाई दिए हैं। फिलहाल, वीडियो कब और कहां का है? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर इस वीडियो को साझा करते हुए नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। नोएडा की कोचिंग में इस तरह के मारपीट के वीडियो पहले भी वायरल हुए थे। जिनमें पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो 2& सेकेंड का है। साफ दिख रहा है कि पहले दो छात्राएं आपस में एक दूसरे को लात मारती है। इसके बाद वहीं बगल में बैठा एक छात्र मारपीट करने लगता है। इसके बाद कई सारे छात्र एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते है। इन सभी को बचाने के लिए कोई नहीं आता। हालांकि, थोड़ी देर में वहीं खड़े छात्र झगड़े को शांत कराते है। वहां खड़े किसी एक स्टूडेंट ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने एक्स पर पुलिस को टैग किया। प्राथमिक जांच में बताया कि ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-62 के कोचिंग सेंटर का है। जहां छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूएनएस किसी भी वायरल वीडियो-ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।