Noida : गौर सिटी 5th एवेन्यू में एक फ्लैट में लगी आग


नोएडा :- रविवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी सोसाइटी के 5 एवेन्यू में एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें खिड़कियों से बाहर दिखने लगीं। इसके बाद सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और सिक्योरिटी ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत की बात यह रही कि जब आग लगी उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

क्या है पूरी घटना


   गौर सिटी सोसाइटी के 5 एवेन्यू के G block में प्रदीप कंबोज अपने परिवार के साथ 5 वे फ्लोर पर रहते हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10 बजे उनका परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर का ताला लगा हुआ था। उसी दौरान अचानक उनके घर में आग लग गई और यह आग इतनी तेजी से फैली कि थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी लपटें खिड़कियों से बाहर दिखनी शुरू हो गई। जैसे ही पड़ोसियों ने फ्लैट में आग के विकराल रूप को देखा तो तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी को दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मेंटेनेंस विभाग की टीम और सिक्योरिटी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने की सूचना फ्लैट के मालिक प्रदीप कम्बोज को दी गई वह भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन उनके फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। फ्लैट मालिक ने बताया कि इस आग से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग को भी आकर सूचना दी गई थी, लेकिन जब तक उनकी गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।