सेक्टर-62 और 64 में अवैध कारोबार पर गिरी गाज, नोएडा प्राधिकरण ने दिखाई सख्ती।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-64 मामूरा और सेक्टर-62 स्थित ION डिजिटल ज़ोन में अवैध कब्जों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है।बता दें कि परीक्षा देने आने वाले छात्रों से बैग रखने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा प्रहार किया है और यह कारवाई सीनियर मैनेजर रोहित सिंह के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों के बाहर अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर की गई और प्राधिकरण की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है।

जूनियर इंजीनियर पर संलिप्त का आरोप!

यह कार्रवाई उन शिकायतों के उपरांत हुई है जिनमें छात्रों के बैग और कीमती सामान चोरी होने की बात सामने आई थी
और इस मामले में कुछ जूनियर इंजीनियरों (JE) की संलिप्तता के आरोप लगे हैं, जिसकी आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति जारी रहेगी।