Noida Crime News: निर्माणाधीन मॉल में सुरक्षा चूक, FIR के आदेश।

✍️ योगेश राणा

:- न्यूज़ डायरी टुडे की खबर का असर, बिल्डर पर FIR दर्ज

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

न्यूज़ डायरी टुडे’ (News Diary Today) की खबर का बड़ा असर हुआ है, जिसके बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को न्याय मिलने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में संबंधित बिल्डर के खिलाफ लापरवाही बरतने (सुरक्षा बैरिकेड्स न होने) के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है और इस खबर के व्यापक असर के बाद अब पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और जांच टीमों ने घटनास्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जांच तेज कर दी है।

गड्ढे में डूब कर हुई थी मौत!

युवराज मेहता की कार शनिवार (17-18 जनवरी 2026) की रात घने कोहरे के कारण निर्माणाधीन मॉल के गड्ढे में गिर गई थी। वह करीब दो घंटे तक कार की छत पर फंसे रहे और मदद के लिए अपने पिता को कॉल करते रहे, लेकिन समय पर रेस्क्यू न होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई लेकिन अब नोएडा अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।