✍️ योगेश राणा
:- 15 चोरी के दोपहिया वाहनों के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर एनआईबी (NIB) चौकी बॉर्डर, खोड़ा रोड से दो शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अनुराग (पुत्र अजय पांडे) और देवदत्त शर्मा (पुत्र रविदत्त शर्मा) के रूप में हुई है और इनके कब्जे और निशादेही पर चोरी के कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ये वाहन दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से चुराए गए थे।
अपराध करने का तरीका (Modus Operandi)
ये चोर मास्टर चाबियों और विशेष औजारों का उपयोग करके महज कुछ मिनटों में वाहनों के लॉक तोड़ देते थे और
चोरी के बाद ये वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर छिपा देते थे और बाद में उनके नंबर प्लेट बदलकर या उन्हें पुर्जों में काटकर दिल्ली और आसपास के राज्यों के कबाड़ी (Scrap Dealers) को बेच देते थे।
डीसीपी नोएडा ने कुछ बताया
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह सफलता थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को मिली है, जिन्होंने क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और पुलिस इन अभियुक्तों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार,ये दोनों पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।