हैवान पति ने सिगरेट से जलाया पत्नि का प्राइवेट पार्ट , गर्भस्त शिशु की मौत

बागपत।

एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। पति पर आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सिगरेट, लाइटर और लोहे की राड गर्म करके प्राइवेट पार्ट पर दागा। लात मारने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार को गांव के जंगल में छोड़कर भाग निकला। आरोपित पति को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का निकाह करीब दस माह पहले बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ किया था। आरोप है कि निकाह में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं हैं। बेटी से पांच लाख रुपए नगद और बाइक की मांग करते हैं। उसने बेटी को दो लाख रुपए और दे दिए थे। उसके बाद भी बेटी के साथ मारपीट करते हैं। लाइटर, बीड़ी, सिगरेट से बेटी के शरीर को दागा गया। पति अप्राकृतिक यौन शोषण करता है। ससुर व जेठ ने कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया।

ससुराल वाले बेटी को गंभीर हालत में मंगलवार सुबह करीब सात बजे गांव के जंगल में छोड़कर भागने लगे। आरोपित पति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। परिवार के अन्य लोग भाग गए। बेटी को पहले पिलाना सीएचसी व फिर जिला अस्पताल लेकर गए। इमरजेंसी से मंगलवार रात यह कहकर वापस भेज दिया गया कि अब चिकित्सक नहीं है। रातभर बेटी घर पर दर्द से तड़पती रही। बुधवार को दोबारा बेटी को जिला अस्पताल ले गए। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बेटी को मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। आरोप है कि पेट में लात मारने से गर्भ में बच्चे की मौत हो गई है।