दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस एनक्लेव धर्मपुर खेड़ा गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात , ढाई हजार रुपए की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया गया । घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है । पुलिस चोरों की तलाश में लगी है । पुलिस ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस एनक्लेव खेड़ा धर्मपुरा गांव निवासी मोनिका गॉड परिवार के साथ रहती हैं । वह 18 अगस्त को दोपहर के समय परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर अलीगढ़ गए थे । और जब वह 19 अगस्त को रात्रि में करीब 10 बजे अपने घर पहुंचे तो उनके गेट के ताले खुले हुए थे । और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था । तथा उनकी अलमारी खुली हुई थी । अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात , ढाई हजार रुपए की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया गया । घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और मौका मुआयना किया । घटना की तहरीर लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । पुलिस चोरों की तलाश में लगी है ।