साइबर ठगी पर नोएडा पुलिस का प्रहार, 9वां आरोपी गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

Cyber crime: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने राजकुमार कुमावत को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 9वां आरोपी है अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

धोखाधड़ी का तरीका?

जालसाजों ने नोएडा के सेक्टर-47 निवासी एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप (जैसे “Sundaran AMC”) में जोड़कर और “SDAMCMAX” जैसे फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाकर निवेश के नाम पर 12 करोड़ रुपये ठगे थे और पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह एक चीनी साइबर क्राइम सिंडिकेट से जुड़ा है, जो पूरे देश में अब तक लगभग 35 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। इससे पहले दिसंबर 2025 में इस केस से जुड़े सुधाकर गर्ग को भी गिरफ्तार किया गया था।

पैसों की कैसे होती थी बंदरबांट!

पुलिस ने बताया कि ठगी गई राशि को फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता था और फिर चीनी हैंडलरों के निर्देश पर उसे USDT (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर विदेशों में भेजा जाता था और इसी तरीके से नोएडा के एक इंजीनियरिंग करीब 12 करोड़ रुपये ठगे गए थे। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में जुड़े कई खातों को फ्रीज किया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।