✍️ योगेश राणा।
:- चोरी की बाइक से करते थे वारदात, 24 लूटे मोबाइल बरामद
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर राहगीरों से मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देता था और पुलिस ने गिरोह के पास से लूट के करीब दो दर्जन(24)मोबाइल फोन और वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है और इन बदमाशों ने हाल के दिनों में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है और पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सुनसान रास्तों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल चल रहे लोगों को निशाना बनाता था और चोरी की बाइकों का उपयोग करने के कारण इन्हें ट्रेस कर पाना बहुत मुश्किल होता था।
थाना-39 पुलिस जांच में जुटी हुई है!
थाना सेक्टर-39 पुलिस फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य साथियों और लूटे गए मोबाइल खरीदने वालों का पता लगाया जा सके और पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पकड़े गए तीनों बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।