✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सेक्टर 51 में जगह जगह खुले पड़े है गड्ढे और खुले पड़े गड्ढे शहरवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहें हैं और खुले छोड़ दिए गए इन गड्ढों और सड़कों पर बिखरे मलबे के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है और धूल के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है और यह आरोप सेक्टर 51 के आरडब्ल्यूए(RWA) के महासचिव संजीव कुमार ने लगाए हैं उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को 8 जनवरी को हुई सूचना दे दी गई थी। परन्तु प्राधिकरण की तरफ से आज 18 जनवरी तक भी सुरक्षा सम्बन्धी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं और इस से प्राधिकरण के अधिकारियों की मंशा पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं। अब सवाल यह है कि क्या प्राधिकरण के अधिकारी जानबूझकर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं और हादसों का इंतजार कर रहे हैं।
सेक्टर 150 में दर्दनाक हादसा:
17 जनवरी 2026 की रात एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार सेक्टर 150 में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गहरे जलभराव वाले गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस खतरनाक गड्ढे और टूटी बाउंड्री वॉल के बारे में प्राधिकरण को बार-बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़क सुरक्षा माह 2026:
विडंबना यह है कि वर्तमान में ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ (जनवरी 2026) मनाया जा रहा है, जिसमें डिजिटल निगरानी और जागरूकता के माध्यम से हादसों को कम करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन सड़क पर मौजूद ये गड्ढे इन लक्ष्यों के विपरीत हैं।