नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर 10 दिनों के लिए विपश्यना ध्यान केंद्र में रहेंगे। विपश्यना पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए वो 19 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होंगे।
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल हर साल 10 दिनों के लिए विपश्यना पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं। साल 2023 में भी वह पहले की तरह 19 से 30 दिसंबर के दौरान विपश्यना ध्यान केंद्र में रहेंगे। दिल्ली के सीएम साल 2021 में जयपुर के एक वेलनेस सेंटर में 10 दिन तक ध्यान लगाया था। इस साल भी वाह 10 दिन का समय विपश्यना ध्यान केंद्र में गुजारेंगे। केजरीवाल इससे पहले धर्मकोट, नागपुर और बेंगलुरु में विपश्यना कई कई सत्रों में भाग ले चुके हैं।