नई दिल्ली।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। शैली ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी को सूचित करना है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रहा हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘यदि मेरे पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति जागरूक रहें। उन्होंने शुक्रवार की रात को 8:45 बजे एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी जानकारी दी है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी ने कहा, मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था और वो उसे लॉगिन नहीं कर पा रही है।
इस विषय मे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है।