✍️ योगेश राणा
सेक्टर-150 हादसे के बाद CEO डॉ. लोकेश एम. प्रतीक्षा सूची में
Noida Authority: उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 जनवरी 2026 को एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक (MD) डॉ. लोकेश एम. (IAS) को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत (Waiting List) कर दिया है।बता दें नोएडा के सेक्टर-150 में एक निर्माणाधीन मॉल के पास पानी से भरे गड्ढे में एसयूवी (SUV) गिरने से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह सख्त कार्रवाई की गई है।

सीएम योगी ने लिया सख्त कदम!
इंजीनियर मदद के लिए करीब दो घंटे तक ठंडे पानी के बीच फंसा रहा, लेकिन समय पर सहायता न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कठोर रुख अपनाते हुए सीईओ को पद से हटाने का आदेश दिया। बता दें कि सीईओ ने हाल ही में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियरों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी, लेकिन अंततः उन्हें स्वयं प्रतीक्षा सूची में भेज दिया गया है।