महाराष्ट्र।
खेल खेल में कभी कभी जान पर भी खतरा बन आता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है, जहां एक बल्लेबाज़ ने ऐसा शॉट मारा कि गेंद बॉलर के प्राइवेट पार्ट पर लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
मामला पुणे के लोहगांव का है , जहां क्रिकेट खेलते वक़्त एक बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शौर्य बॉलिंग कर रहा था और एक दूसरा बच्चा बैटिंग कर रहा था, जैसे ही शौर्य ने गेंद फेंकी और बैटिंग कर रहे दूसरे बच्चे ने शॉट खेला, गेंद शौर्य के प्राइवेट पार्ट पर लगी और वह वहीं गिर गया। कुछ देर तक शौर्य ज़मीन पर ही गिरा रहा।
शौर्य को अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।