सुरक्षा गार्ड पर स्कॉर्पियो कार चढ़ाने के प्रयास के मामले में आरोपी लिया हिरासत में


दादरी।

कोतवाली दादरी क्षेत्र के सेक्टर म्यू दो के गेट पर तैनात गार्ड को स्कार्पियो सवार दोबारा कुचलने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है । तथा स्कॉर्पियो कार को सीज कर कार्रवाई की गई है । पुलिस ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर सुनारसी गांव निवासी दीपांशु चंदेला जो हाल में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में परिवार के साथ रहते हैं । वह 4 अगस्त की रात्रि में स्कॉर्पियो में कार में सवार होकर कोतवाली दादरी क्षेत्र के सेक्टर म्यू दो के गेट की तरफ स्कॉर्पियो तेजी से ले जा रहा था । स्कॉर्पियो तेजी से आते हुए देखा गेट पर तैनात गार्ड अंकुर ने स्कॉर्पियो कार को रोकने का प्रयास किया गया । तो उन्होंने स्कॉर्पियो कार को गार्ड अंकुर की तरफ मोड़कर चढ़ाने का प्रयास किया । जो गेट पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । जिससे वह बाल बाल बचे । तथा स्कॉर्पियो को लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर जांच की गई । और जांच कर स्कार्पियो सवार दीपांशु चंदेला को हिरासत में ले लिया । तथा स्कॉर्पियो कार को सीज कर कार्रवाई की गई है ।