निजी अस्पताल के बाहर गाली गलौज व अभद्रता के आरोप में कार्रवाई


दादरी ।

नगर के रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल के बाहर बैठकर बदसलूकी करने व उग्र होकर गाली गलौज कर शोर शराबा के मामले में एक नामजद व 5 से 6 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है । पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश में पुलिस लगी है । पुलिस ने बताया कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड पर निजी अस्पताल है । निजी अस्पताल के बाहर पांच अगस्त को दोपहर के समय ग्रेटर नोएडा के गांव सुतियाना निवासी सचिन कुमार व 5 से 6 अज्ञात लोग बैठकर बदसलूकी कर शोर शराबा कर रहे थे । जब अस्पताल कर्मचारियों ने शोर मचाने व अभद्रता का विरोध किया तो गाली गलौज करने लगे । और उग्र होकर जमकर बदसलूकी की गई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई । और पुलिस के आने भी आरोपियों द्वारा बदसलूकी की बंद नहीं की । पुलिस द्वारा रोकने पर भी आरोप भिड़ गए। घटना की सूचना कोतवाली में देने पर अन्य पुलिस बल पहुंच गया । पुलिस को देख कुछ लोग फरार हो गए । पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई । कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है । तथा फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है ।