:- अप्रैल 2025 तक तैयार होगा नया प्रशासनिक भवन
:- 304 करोड़ रुपए की आएगी लागत,सभी कार्यालय होंगे सेक्टर-96 में संचालित
न्एडा प्राधिकरण ने अपने नए कार्यालय में शिफ्ट होने की तैयारी शुरू कर दी है। सेक्टर-96 में बन रहा प्रशासनिक भवन अप्रैल 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जो चार से पांच महीने में पूरी होगी। सितंबर 2025 से प्राधिकरण के सभी कार्यालय एक ही जगह से संचालित होंगे।
80% काम पूरा, रिट्रोफिटिंग भी खत्म
करीब 24 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बन रहे इस भवन का 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी रुड़की से 200 पिलर्स की जांच कराई गई थी। जांच के बाद सभी पिलर्स पर रिट्रोफिटिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
दो साल के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ निर्माण
इस परियोजना की शुरुआत जनवरी 2016 में हुई थी। लेकिन, दो साल तक काम रुकने के कारण प्राधिकरण ने अक्टूबर 2022 में नई निविदा जारी की। 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ एग्रीमेंट साइन किया गया। इसके बाद प्राधिकरण के सीईओ ने निरीक्षण किया और काम को गति दी गई।
सिविल और विद्युत पर बड़ा खर्च
नए प्रशासनिक भवन पर कुल 304 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इनमें से :
213.11 करोड़ रुपए सिविल निर्माण पर।
72.81 करोड़ रुपए विद्युत कार्यों पर।
आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा भवन
यह नया भवन आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है।ग्राउंड फ्लोर पर सीईओ का ऑफिस होगा, जिससे लोगों को अपनी समस्याएं सीधे प्रस्तुत करने में आसानी होगी।एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए पहले ही अंडरपास का निर्माण किया जा चुका है।
निर्माण कार्य को पूरा करने की डेडलाइन अब अप्रैल 2025 तय की गई है। यह भवन प्राधिकरण की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा और नागरिकों को विभिन्न सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी।
प्राधिकरण के इस नए भवन के संचालन से सभी सेवाएं एक छत के नीचे आ जाएंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। इस का उद्देश्य नागरिकों को तेज और सुगम सेवाएं प्रदान करना है।