नहर में नहाते हुए कक्षा सात का छात्र डूबा


दादरी।

जारचा कोतवाली क्षेत्र के प्यावली नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया कक्षा सात का छात्र नहर के पानी में डूब गया । तथा साथ के छात्रों में डूबने का शोर मचाया । घटना की सूचना पाकर पुलिस व परिजन पहुंच गए । पुलिस छात्र की तलाश में लगी है । जारचा कोतवाली क्षेत्र की अल्ट्राटेक पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज हैं ‌ और कालेज में नगर के मोहल्ला नई आबादी निवासी जैद , अनस अयान और अनस पढ़ाई करते हैं । और चारों आपस में दोस्त हैं । मंगलवार को चारों दोस्त स्कूल से निकलकर कोतवाली क्षेत्र के प्यावली गांव के समीप नहर पर पहुंचे । वहां पर कपड़े उतारने के बाद दो दोस्त नहर में नहाने लगे । नहाने के दौरान कक्षा सात का छात्र जैद ने पानी में डुबकी लगाई । और डूबकी लगाने के बाद ऊपर नहीं आया । जब वह काफी देर तक पानी में दिखाई नहीं दिया तो साथ के बच्चों ने पहले तो काफी देर तक इंतजार किया । उसके बाद डूबने का शोर मचाया । शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए । और घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पुलिस भी नहर पर पहुंच गई । और पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को संपर्क कर दी । उसके बाद परिजन भी नहर पर पहुंच गए । पुलिस व परिजन जैद की तलाश में लग गए । लेकिन जैद अभी नहीं मिल पाया । जबकि पानी का नहर में बहाव भी चल रहा है । पुलिस ने नहर में पानी कम कराने के लिए प्रयास कर रही है । और साथ ही गोताखोरों को बुलाने के लिए भी संपर्क किया गया है । समाचार लिखे जाने तक जैद नहीं मिल सका है । एसीपी अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस टीम पानी में डूबे छात्र की तलाश में लगी है । नहर के पानी को कम कराया जा रहा है ।