MP-3 मार्ग पर जाम से जल्द मिलेगी राहत, CEO ने किया स्थलीय निरीक्षण।

न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।

नोएडा के मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (MP-3 मार्ग) पर लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव और पीक आवर्स में लगने वाले भारी जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक (सिविल) श्री ए.के. अरोड़ा, उप महाप्रबंधक श्री विजय रावल सहित वर्क सर्किल-5 और 6 के वरिष्ठ अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान CEO ने MP-3 मार्ग पर ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति, वाहनों के दबाव, चौराहों की व्यवस्था और पीक आवर्स में लगने वाले जाम का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने पूरे मार्ग का विस्तृत सर्वे कराने और वहां मौजूद भूमिगत एवं ओवरहेड सेवाओं (सर्विसेज) की समग्र रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए।


डॉ. लोकेश एम ने स्पष्ट किया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर MP-3 मार्ग पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इसमें सड़क चौड़ीकरण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, आवश्यक निर्माण कार्य और अन्य तकनीकी समाधान शामिल होंगे। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि MP-3 मार्ग पर जाम की समस्या से आम लोगों को राहत मिले और आवागमन अधिक सुचारु हो सके।