10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं. हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं. 12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है।
सीएम सिटी गोरखपुर में श्वेता सिंह 12वीं और अनिष्का यादव 10 वीं में बनीं टॉपर
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को आ गए। गोरखपुर की श्वेता सिंह ने 12 वीं में अनिष्का यादव ने 10वीं में टॉप किया है। एसपी एन एसआईसी कॉलेज रतनपुर पतरा की श्वेता ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि, आईसी रामपुरवा खजनी कॉलेज की अंशिका यादव ने हाई स्कूल में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए।