आखिर क्यों नोएडा मीडिया क्लब के फैन हुए अखिलेश यादव


नोएडा।
रविवार को उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नोएडा के सेक्टर 72 स्थित स्मृति वन में बने पत्रकार स्मृति स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकार मेमोरियल का अवलोकन किया। यहां हम आपको बता दें कि नोएडा मीडिया क्लब द्वारा देश भर के उन पत्रकारों की याद में एक मेमोरियल का निर्माण कराया गया है , जो कोरोना काल में दिवंगत हुए थे। वैसे तो इस मेमोरियल का विधिवत लोकार्पण पूरे विधि विधान व अनुष्ठान से सोमवार को होना है , लेकिन सपा मुखिया आगामी व्यस्तता के चलते आज ही यहां पहुंचे। सपा प्रमुख ने यहां सभी दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नोएडा मीडिया क्लब के इस प्रयास को देश भर के लिए नज़ीर बताते हुए खूब सराहा। स्मारक अवलोकन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि नोएडा मीडिया क्लब ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है नोएडा मीडिया क्लब द्वारा बनाया गया स्मारक देश का इकलौता पत्रकारों को समर्पित स्मारक है, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक के बारे में नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर और वह मौजूद पत्रकारों से जानकारी भी ली साथ ही कोरोना कल में पत्रकारों के योगदान की सराहना की।

डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा

महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा की कोविड-19 के दौरान चौथा स्तंभ के जाने वाले पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है ,इस स्मारक के माध्यम से हमेशा उनको याद किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के तमाम पत्रकार व सपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।