घर से 50 हजार की नकदी मनी ट्रांसफर करने गई छात्रा रहस्यमय परिस्थिति में गायब


दादरी।

नगर के रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी से कक्षा 11 की छात्रा 50 हजार रुपए की नकदी मनी ट्रांसफर कराने के लिए दुकान पर जाने के दौरान रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गई । घटना की शिकायत पुलिस से की गई है । पुलिस मामले की जांच में लगी है । पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार के जनपद जमुई के मूल निवासी कोतवाली दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं । कक्षा 11 की छात्रा रविवार को दोपहर के समय घर से 50 हजार की नकदी लेकर बाजार में दुकान पर मनी ट्रांसफर के लिए गई थी । जब छात्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई । और छात्रा को आसपास तलाश किया । लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । उसके बाद परिजन देर रात तक छात्रा को ढूंढने में लग रहे । छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा । उसके बाद परिजनों ने सगे संबंधियों के यहां मोबाइल फोन से जानकारी की गई । लेकिन छात्रा का कोई आता-पता नहीं लग सका । सोमवार को छात्रा के गायब होने की तहरीर रेलवे रोड पुलिस चौकी में दी गई है । पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मामले की जांच में लगी है । एसीपी अमित प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है । जांच कर कार्रवाई जाएगी।