✍️ योगेश राणा
:- निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए 4 चरणों में होगी प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों की 25% सीटों पर मुफ्त दाखिले के लिए आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया मुख्य रूप से चार चरणों में आयोजित की जा रही है। पहला चरण 2 फरवरी से शुरू हो रहा है।
अभिभावकों के हित में सरकार ने उठाए बड़े क़दम!
सरकार ने इस सत्र से बच्चों के लिए आधार कार्ड की
अनिवार्य आवश्यकता को हटा दिया है ताकि वंचित वर्ग के परिवारों को दस्तावेजी बाधाओं का सामना न करना पड़े और आज (19 जनवरी) से विभिन्न जिलों (जैसे गौतमबुद्धनगर) में अभिभावकों की सहायता के लिए ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दिए गए हैं।
आरटीई मैं दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज?
निवास प्रमाण पत्र (जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी) और
आय प्रमाण पत्र (EWS श्रेणी के लिए ₹1 लाख से कम वार्षिक आय) और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रवेश के लिए आयु सीमा (1 अप्रैल 2026 तक)
नर्सरी: 3 से 4 वर्ष से कम।
LKG: 4 से 5 वर्ष से कम।
UKG: 5 से 6 वर्ष से कम।
कक्षा 1: 6 से 7 वर्ष से कम।