नई दिल्ली।
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बेटी ने अपने मंगेतर के साथ मिलकर अपनी बूढ़ी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला की पहचान 58 साल की सुमित्रा के रूप में हुई है। महिला नजफगढ़ में अकेली रहती थी। पुलिस ने घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर महिला की बेटी मोनिका, उसके मंगेतर नवीन और उसके दोस्त योगेश को हिरासत में लिया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि वारदात 16 अगस्त की है। जहां 58 वर्षीय महिला के हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर सुमित्रा बेडरूम के फर्श पर बेसुध हालत में पड़ी हुई थी। उसके माथे, आंख और दोनों हाथों की कलाई और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के कई निशान थे।
अपने ही नाटक में फंसी बेटी:
डीसीपी ने बताया कि 16 तारीख को देर रात मोनिका ने ही पीसीआर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी मां अंदर से दरवाजा नहीं खोल रही। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो घर के पास मोनिका का मंगेतर नवीन और उसका दोस्त भी देखे गए। इसी जांच के आधार पर पुलिस ने इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू की है।