कंगना रनौत मामले में एलजी ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट


नई दिल्ली।
कंगना रनौत को लेकर कॉंग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, बीजेपी की नेता बांसुरी स्वराज ने उपराज्यपाल से शिकायत कर मामले में जांच करने और श्रीनेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
उपराज्यपाल ने शिकायत को पुलिस आयुक्त को भेज दिया है और मामले की ‘वैज्ञानिक तरीके से’ जांच करने और कानून के अनुसार, यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस यह भी जांच करेगी कि वास्तव में वह पोस्ट किसने किया था और इसके लिए किसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था।
बांसुरी स्वराज का कहना है कि जो भारत की बेटी और महिला है, उसके लिए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह बेहद चौंकाने वाला है और इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।