25 thousand reward announced on Srikanth : जाया नहीं जाएगी सांसद की शर्मिंदगी,श्रीकांत हुआ ईनामी

श्रीकांत पर हुआ 25 हज़ार का इनाम घोषित

राज्य से केंद्र तक घनघना गईं फ़ोन की घण्टियाँ

नोएडा:- गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस की नाकामी पर जनपद के सांसद डॉ महेश शर्मा की शर्मिंदगी ऐसे ही बेकार नहीं जाएगी। इसका जीत जागता प्रमाण रात को एक थाना प्रभारी के निलंबन और सुबह श्रीकांत के अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा है। इतना ही नहीं पुलिस ने श्रीकांत पर 25000 के ईनाम की भी घोषणा कर दी है। अपने ही चुनाव क्षेत्र में सोसाइटी के लोगों के सामने ताल ठोक कर 48 घण्टे में श्रीकांत की गिरफ्तारी का वादा करने के बाद हुई सांसद की किरकिरी का ही ये परिणाम है कि जिस अतिक्रमण पर प्राधिकरण अभी तक मौन था,आज सुबह अचानक उसकी ब्रह्ननिद्रा टूटी। सांसद का गुस्सा अब यही थमने वाला,बताया जा रहा है कल शाम को ओमेक्स सोसाइटी में कुछ बाहरी उपद्रवियों के पहुंचने पर सांसद ने इसे सीधा सीधा पुलिस की नाकामी करार दिया है। सांसद ने रात ही केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ लोगों से  बात करी और भाजपा सरकारों की पिट रही भद्द और विपक्षी दलों के लगातार हमलावर होने की पूरी जानकारी दी। नतीजा ये कि उसके चंद मिनटों बाद ही सोसायटी पर जिलाधिकारी और कमिश्नर आदि तमाम आलाधिकारियों ने दौड़ लगा दी। थाना प्रभारी हटाये गए, तो अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्राधिकरण से बातचीत शुरू हुई। यही नहीं पुलिस अधिकारियों ने अपनी टीमों को भी श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए और ताकत झोंकने का आदेश के साथ उस पर 25 हज़ार का ईनाम भी घोषित कर दिया। सांसद का गुस्सा यहां भी शांत न हुआ,पुलिस ने श्रीकांत पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी शुरू कर दी। जिला प्रशासन ने श्रीकांत की अवैध सम्पत्ति पर भी नज़र बनाई और उसे भी अटैच करने का ऐलान कर दिया। इसी के साथ सोसायटी से उसके बिजली,पानी और मेंटीनेंस जैसे बकाया बिलों का भी ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। बताया जाता है कि पूरी रात नोएडा, लखनऊ और दिल्ली में फोन घनघनाते रहे।

काम धंधों पर भी नज़र:

श्रीकांत पर कार्यवाही का सिलसिला यहीं थमने वाला नही दिखाई दे रहा। सूत्र बताते हैं कि ऊपर से आए आदेश के बाद से प्रशासन ने श्रीकांत के काम धंधों से जुड़ी जानकारियां भी खंगालनी शुरु कर दी हैं। बताया जा रहा है कि श्रीकांत ने जिन भी ठेकों में अपने रसूख का इस्तेमाल किया है,उन्हें भी तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने की पूरी तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *