Delhi on high alert : मोहसिन को 16 अगस्त तक रिमांड,दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा


नई दिल्ली:- आईएसआई मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार मोहसिन अहमद को पटियाला हाउस
कोर्ट ने 16 अगस्त तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेजा दिया गया है। एनआईए ने दलील दी थी कि तफ्तीश के लिए मोहसिन को कई अन्य शहरों में ले जाना है।
मोहसिन को एनआईए ने शनिवार (6 अगस्त) को भारत के साथ-साथ विदेशों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने और इसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
दिल्ली 10 हजार जवानों के हवाले:
दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर स्टेट एजेंसी सुरक्षा की तैयारी कर रही है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा चेकिंग की जा रही है। सिक्योरिटी स्टाफ की भी अच्छी तरह से ट्रेनिंग की जा रही है। बलून, पतंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। होटल, गेस्ट हाउस को अलर्ट कर दिया है। उन्हें संदिग्ध को लेकर किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा गया है।

ये की गई हैं व्यवस्था:

  • लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए
  • ड्रोन और पैरा ग्लाइडर्स के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं
  • इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन भी किया गया है। शेयरिंग ऑफ इन्फॉर्मेशन कर रहे हैं
  • मॉक ड्रिल और मैसिव चेकिंग चल रही है
  • 400 से ज्यादा काइट कैचर्स बलून और पतंगों को रोकने के लिए लगाए गए
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने रोहिंग्या के लिए पहले से ही इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म बनाया हुआ है
  • सर्वेंट और टेनेंट वेरिफिकेशन भी किए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *