Delhi News : ऑनलाइन गेम कम्पनियों से सरकार कमाएगी करोड़ों



नई दिल्ली :- ऑनलाइन गेम कम्पनियों पर सरकार ने शिकंजा कसने की राह में एक अहम कदम उठाया है। सरकार की तरफ से ऑनलाइन गेम पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी वसूलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस नई व्यवस्था के बाद सरकारी खजाने को मोटा फायदा होने वाला है।
आपको बता दें कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के बारे में कोई निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेम पर 28 फीसदी की दर से टैक्स वसूलने का प्रस्ताव दिया था। उसके लिए कानून में जरूरी संशोधन को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक को संसद के मॉनसून सत्र में पेश किया गया था। संसद में संबंधित दो विधेयकों को मंजूर किया जा चुका है। जल्दी ही नया कानून अमल में आ जाएगा।
जानकारों की माने तो ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगने पर सरकार को 50 हजार करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है।