नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि एलजी साहब में हिम्मत है तो मेरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने अपनी वहां से चुनाव लड़ने का उन्हें प्रस्ताव भी दिया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव नए सिरे से कराने के सुझाव का जवाब देते हुए कहा कि आप किसी भी सीट से चुनाव करा लें। मैं खुद इस्तीफा देने को तैयार हूं। अगर एलजी चुनाव लड़ना चाहें तो मेरी सीट से आ जाएं। वे देश की सबसे बड़ी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ लें। उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।