अब जीने की इच्छा नहीं रही इसलिये कर रही हूं सुसाइड


गाजियाबाद,


अब जीने की ई’छा नहीं रही है और मेरी मौत के लिये कोई जिम्मेदार भी नहीं है और ना ही कोई प्रेम प्रसंग हैंए इन पंक्तियों को एक पेपर पर भेजकर बोकारों स्टील सिटी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती कमरा बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसएचओ इंदिरापुरम भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस के मुताबिक जिस युवती ने आत्महत्या की है

उसका नाम कीर्ति पाठक पुत्री विनोद पाठक निवासी राणा प्रतापनगर जोड़ा मंदिर चास बोकारों स्टील सिटी बोकारों झारखण्ड है। वह कुछ दिन पूर्व मकनपुर निवासी राजकुमार त्यागी के मकान में रहने वाली अपनी बड़ी बहन उमा पाठक के यहां रहने आई थी। कमरा बंद करके उसने फांसी लगा ली। मृतका के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस इस मामले में हर एंगिल पर जांच कर रही है।