दिल्ली पुलिस के दीवान समेत कई पर हुआ मुकदमा


गाजियाबाद,


शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने शास्त्री पार्क नॉर्थ दिल्ली थाने में तैनात एचसीपी सोनू कुमार व किस्टल कैफे के संचालक पंकज समेत कई लोगों के खिलाफ मारपीट व स्कार्पियो कार को क्षतिग्रस्त कर देने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक उक्त प्रकरण में कई आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार शाली मारग गार्डन में स्थित क्रिस्टल कैफेध्क्लब में गाना बजाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष ने कैपुे के बाहर खड़ी विरोधी गुट की स्कार्पियों कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने कैफे के संचालक पंकजए दिल्ली पुलिस के दीवान सोनू कुमारए आन्नदए अनिल व सुनिल समेत लगभग दर्जन भर लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस अपराधिक घटना के संदर्भ में एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल का कहना है

कि पुलिस ने कई आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।