Amroha : मेरा भाई बदमाश है….घर से उठा लेता है…अंटी में रखता है कारतूस

उत्तर प्रदेश :- अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल जाना एक युवक को इतना भारी पड़ सकता है , उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। रौब गांठने के लिए भाई ने अपनी बहनों संग ऐसी वीडियो बनाई कि अब लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर के एक मोहल्ले का है। जहां एक युवक अपनी बहनों के साथ है। बहनों को अपने भाई की बदमाशी पर इतना नाज़ है कि सरेआम वीडियो में कारतूस दिखाते हुए अपने भाई के बदमाश होने का दावा कर रही हैं। यही नहीं कानून को ताक पर रखते हुए घर से उठा लेने की धमकी भी दी जा रही है। जोश में आकर भाई भी हनक दिखाता है। अब वीडियो वायरल है और गेंद कानून के पाले में है।

https://fb.watch/l5loJpcJ_4/?mibextid=Nif5oz