Uttar Pradesh : एक ही घर में आई दो बारात और छिड़ी महाभारत

Desk report :- एक घर में दो बेटियों की शादी और दरवाजे पर आईं दो बारातें। जिस घर में खुशिया दो गुनी होनी थीं वहां कई गुना बवाल मच गया। बरात में आए कुछ हुड़दंगियों के चलते शादी का माहौल पूरी तरह महाभारत का युद्धक्षेत्र बन गया। डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों की ऐसी भिड़ंत हुई कि महुअल ही बदल गया। जिसके हाथ में जो भी आया वो उसी से सामने वाले पर वार करने लगा। चारों तरफ लात, घूँसा , चप्पल , जूते , डंडे , लाठी , ईंट , पत्थर बरसने लगे। दर्जनों बाराती घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाए गए। मामला यूपी के बाराबंकी का बताया जा रहा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

https://www.facebook.com/reel/1278811426350328?mibextid=xO1PvT&s=yWDuG2&fs=e