वफादारी: मालकिन को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गए कुत्ता

टिहरी।
प्रताप नगर प्रखंड में मुखमाल गांव के नजदीक सोडेंच नाम तोक में 500 मीटर की दूरी पर बेसिक स्कूल और जूनियर हाई स्कूल अगल-बगल खूब बस्ती और खेतों में काम करती महिलाएं तकरीबन सायं 4:00 बजे घरों के नजदीक ही सोना देवी और बहुत सारी महिलाएं खेतों में काम कर रही थी तभी बगल में बाघ घात लगाए बैठा था जैसे ही बाघ महिला की तरफ दौड़ता नीचे खेत में कुत्ते को एहसास हो गया और सीधा ऊपर वाले खेत में जा पहुंचा और सीधा बाघ पर चिपक गया l
काफी देर कुत्ते और बाघ में संघर्ष हुआ।
सोना देवी ने शोर किया कुत्ता बुरी तरह लहू लोहान हो गया और बाघ को उल्टे पैर भागना पड़ा ।

एक बार कुत्ते ने अपने मालिक की प्रति वफादारी दिखाई कुत्ते और बाघ के संघर्ष में कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया.
बाघ ने कुत्ते की छाती बुरी तरह फाड़ दी थी और लगभग नाखून से 18, 20 छेद कर दिये l

सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सिंह राणा के द्वारा कुत्ते को पशु चिकित्सालय धोन्त्री ले जाया गया जहां फार्मासिस्ट सतीश कुमार के द्वारा कुत्ते पर लगभग 18 ,20 टांके लगाकर इंजेक्शन आदि लगाकर उसे बचाया गया।