अलर्ट : दिल्ली – NCR की हवा होने लगी जहरीली, पराली के धुएं ने बिगड़ी हालत, और स्तर गिरने की उम्मीद

दिल्ली :- पड़ोसी राज्यों में पराली के मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं जिससे दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर बिगड़ना शुरू हो गई है बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 93 अंक बढ़कर 232 पहुंच गया है | जोकि खराब श्रेणी में माना जाता है | अनुमान है कि अगले आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR की हवा व सूचकांक और अधिक खराब स्तर तक पहुंच सकता है

पराली जलाने से उत्पन्न होने वाले PM 2.5 कणों कि प्रदूषण पर 16 फीसदी दर्ज की गई है जो भी खराब स्तर में आता है

:- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के मुताबिक, बुधवार को फरीदाबाद का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 249, गाजियाबाद का 232, गुरुग्राम का 168 व नोएडा का 228 रहा। इससे एक दिन पहले NCR के अधिकांश शहरों की हवा औसत श्रेणी में दर्ज की गई थी

अगले कुछ दिनों तक सुबह हल्का कोहरा रहने की उम्मीद

:- पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदलने के कारण सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास बढ़ रहा है। अगले वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी के साथ सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *