नई दिल्ली।
भारत का परचम क्रिकेट विश्वकप में लहरा सके इस कामना के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली रविवार को माता सुंदरी गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने भारत की जीत के लिए अरदास की. वाहे गुरु से प्रार्थना की भारत की जीत की ताकि इस जीत से हर भारतवासी को गौरवांवित होने का सुखद एहसास मिले। इस दौरान लवली के साथ जितेन्द्र कुमार कोचर, जगजीत सिंह सिक्का, सुनील बजाज, अमनदीप सिंह सूदन, गुरअमरीत सिंह नामधारी, सरबजीत सिंह एवं अन्य भी मौजूद रहे जिन्होंने भारतीय टीम की जीत की अरदास की।
इस दौरान लवली ने कहा वैसे तो ये पूरे भारत के लोगो की टीम है, लेकिन अब तक भारतीय टीम में अजेय रहने में दिल्ली के विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी योगदान दिया है, जिससे दिल्ली वालो को इनसे विशेष उम्मीदें है और उनकी कामना है कि जिस तरह से उन दोनों ने सेमी फाइनल में खेल दिखाया उसी तरह फाईनल में भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें ताकि दिल्ली वालो को विशेष गर्व की अनूभूति हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी टीम धैर्य का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी तरह पराजित करेगी जैसे अभी तक के सभी दस के दस मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को हराया है, जिनमें से एक आस्ट्रेलिया भी शामिल है।