नई दिल्ली।
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के भूमिगत जलाशय व बूस्टर पंपिंग स्टेशन में वार्षिक साफ-सफाई के चलते बुधवार व बृहस्पतिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसको देखते हुए विभाग ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने बुधवार को 288 एमआईजी पॉकेट-6 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-10 सेक्टर-7 रोहिणी, ए-ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, 288 सेंट तिलक नगर, 112 एसएफएस बोडेला, एडी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, 360 एलआईजी मादीपुर, (360+864) पैकेट- 2 सेक्टर-14, 976 एलआईजी पॉकेट-1 सेक्टर-14 में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, बृहस्पतिवार को 288 एमआईजी पॉकेट-7 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-15 सेक्टर-7 रोहिणी, बीबी-ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, जीजी-III विकासपुरी, डीजी-III विकासपुरी, एएफ ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, ए2/एमआईजी आशीर्वाद अपार्टमेंट पश्चिम विहार, 356 एसएफएस मादीपुर, सी एंड एच-ब्लॉक नारायणा विहार, आई-ब्लॉक नारायणा विहार, इंद्रपुरी प्रथम, इंद्रपुरी द्वितीय गुरुद्वारा, त्रिकोणा पार्क, नारायणा ग्राम डिस्पेंसरी क्षेत्र, नारायणा विहार खट्टा, शास्त्री पार्क (बुद्ध विहार), वाल्मिकी मोहल्ला, जुलाहाना मोहल्ला, चिंटू पार्क, टोडापुर, दशघरा, बिहारी कॉलोनी में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।