2000 आशियाने उजड़ने की आई नौबत , तो बदला गया रेलवे ट्रैक


नई दिल्ली ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास समारोह के मौके पर दिल्ली के खेड़ा कलां गांव में सोमवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो हर व्यक्ति का दर्द समझती है। दिल्ली से अमृतसर जाने के लिए एक रेलवे ट्रैक बिछाया जानी है जिससे 2000 परिवार बेघर हो जाते इसलिए हमने दिल्ली के उपराज्यपाल और माननीय रेल मंत्री से बात की और आज आपको जानकर खुशी होगी कि कोई भी बेघर नहीं होगा कोई घर नही टूटेगा।
सचदेवा ने कहा कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। दिल्ली के अंदर किसान सम्मान निधि योजना नहीं लागू है और तो और केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाइयां, नकली जांच,, मोहल्ला क्लिनिक में नकली मोबाइल नंबर और नकली नामो से लैब की रिपोर्ट बनाने का काम किया है। सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है और अब समय आ गया है उसके द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचारों का हिसाब लेने का। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सातो सीटे जीतकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला दिल्ली की जनता कर चुकी है।
इस मौके पर सांसद हंसराज हंस सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।